प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बालोद दौरे पर
रायपुर, 06 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में भाजपा का प्रचार करने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालोद दौरे पर पहुंच रहे हैं। इधर श्री मोदी पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए उनसे चंद ज्वलंत सवाल पूछे हैं। श्री मोदी की सभा पर सबकी निगाह टिकी होगी कि वे श्री बघेल के सवालों का किस तरह से जवाब देते हैं।
सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां करीब 2 घंटे रहेंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे ओडिशा से रवाना होकर दोपहर करीब 3 बजकर 35 मिनट पर बालोद हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां स्थानीय नेताओं से संक्षिप्त मेल-मुलाकात के बाद वे शाम 3.45 बजे सभास्थल पहुंचेंगे। यहां शाम 4 बजकर 25 मिनट तक उनका उद्बोधन होगा। आमसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलीकॉप्टर से वापस राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां रायपुर एयरपोर्ट में स्थानीय भाजपा नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात और चर्चा के पश्चात वे सीधे महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे। इधर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है।