April 3, 2018
पत्थर से सिर को कुचलकर बेरहमी से हत्या, इलाक़े मे दहशत
अम्बिकापुर , 03 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के बरगीडीह गांव के पास खाराकोना गांव मे एक 45 वर्षीय अधेड की हत्या से इलाके मे दहशत का माहौल हैं लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के कुदर निवासी मृतक का शव आज सुबह लोगों ने सडक किनारे पडे देखा और लुण्ड्रा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा और पोस्ट मार्टम की तैयारी शुरू कर दी हैं।