June 29, 2021
भालू के हमले से घायल महिला की मौत
महासमुंद, 29 जून (आरएनएस)। कोमाखान क्षेत्र के ग्राम छुरीडबरी में भालू के काटने से एक वृद्घ की इलाज के दौरान मौत हो गई है । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है । घटना 12 जून दोपहर 12 बजे का है । थाना से मिली जानकारी के अनुसार छुरीडबरी निवास गोविंद गोड (34) को भालू ने हमला कर घायल कर दिया था । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां भर्ती कराया गया । 27 जनू सुबह 9 बजे गोविंद गोंड ने आखरी सांस ली । भालू के हमले से वह काफी घायल हो गया था । इसके चलते उसकी मौत हो गई।