March 9, 2021
बठेना कांड के मुद्दे पर सदन में भाजपा का हंगामा
रायपुर, 09 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान आज पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सदस्यों ने इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाकर सदन में चर्चा कराये जाने की मांग की, जिसे आसंदी द्वारा अग्राह्य करने पर भाजपा सदस्यों ने गर्भगृह में जाकर नारेबाजी कर स्वयमेव निलंबित हो गए। निलंबन के बाद भी भाजपा विधायकों द्वारा सदन में नारेबाजी करते रहे। इस शोर-शराबे के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।