April 13, 2018
अब तक देश के पांच प्रधानमंत्रियों का स्नेह और दुलार मिला बस्तर को
जगदलपुर, 13 अपै्रल (आरएनएस)। देश के पांच प्रधानमंत्रियों का स्नेह और दुलार अब तक मिल चुका है और अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी स्नेह व दुलार दूसरी बार उसे मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके पूर्व भी बस्तर आ चुके हैं। लेकिन इस बार उनका आगमन सवर्धा भिन्न है। प्रधानमंत्री दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जिनका आगमन बस्तर में दुबारा हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व: इंदिरा गांधी को तीन बार उनके स्वागत का अवसर बस्तर को प्राप्त हो चुका है।