April 12, 2021
भालू के हमले में ग्रामीण घायल
जगदलपुर, 12 अप्रेल (आरएनएस)। जिले के तारागुड़ा निवासी तुलाराम कश्यप मालगांव के जंगल में अपने पालतू मवेशी ढूंढने गया था, इसी दौरान जंगल में अचानक पीछे से भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ पर गंभीर घाव बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस बुलवाकर इलाज हेतु अस्पताल के लिए रवाना किया।