डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावित वार्डों में लगाए गए अतिरिक्त कामगार
भिलाई, 18 अगस्त (आरएनएस)। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावित वार्ड एवं अन्य वार्डों में निगम द्वारा विभागीय एवं प्लेसमेंट तथा अतिरिक्त लगाये गये सफाई कामगारों एवं श्रमिकों के माध्यम से 05 से 17 अगस्त तक 83439 कूलर खाली कराये गये एवं 4474 कूलर को उतरवाया गया। स्प्रे पम्प से टेलीफास का छिडकाव 56763 स्थानों में कराया गया। फागींग मशीन से 3505 स्थानों एवं 273 स्कूल 224 आंगनबाड़ी केन्द्रो में किंगफाग का धुआं छोड़ा गया। 220083 मीटर नालियों की सफाई की गई है। जन जागरुकता हेतु 127246 पाम्पलेट का वितरण किया गया। विभिन्न समाजसेवी संस्थान निजी चिकित्सा संस्थान मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एस.एच.जी.ग्रुप के सदस्यों पी.वी.टी.के बच्चों के सहयोग से 1885 रैली निकाली गई और कन्ट्रोल रुम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का प्रतिदिन निराकरण किया जा रहा है। डेंगू के रोकथाम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 196 होर्डिंग्स 867 कटआउट क्षेत्रों में लगाया गया है। जन जागरुकता हेतु 06 एप्पे एवं 11 रिक्शों से डेंगू के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार नियमित रुप से किया जा रहा है। अतिरिक्त 252 नग स्प्रे पम्प के माध्यम से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। 17 अगस्त 2018 को डेंगू के नियंत्रण हेतु नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा अब तक 5373 कूलर खाली कराये गये एवं 533 कूलर को निकलवाया गया। 261 नग स्प्रे पम्प से टेमिफास का छिड़काव फागींग मशीन से 66 स्थानों एवं 01 स्कूलए 05 आंगनबाड़ी केन्द्रो में किंगफाग के धुएं का छिड़काव कराया गया। जन जागरुकता हेतु 3093 पाम्पलेट का वितरण किया गया है। विभिन्न समाजसेवी संस्थान निजी चिकित्सा संस्थान मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एस.एच. जी.ग्रुप के सदस्योंए वी.टी.पी.के बच्चों के सहयोग से 10 स्थानों में रैली निकाली गई और कन्ट्रोल रुम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का प्रतिदिन निराकरण किया जा रहा है।