भाजपा अजजा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में होने जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय अजजा मोर्चा अध्यक्ष रामविचार नेताम, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मोचा-प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा, सांसद विक्रम उसेंडी, कमलभान सिंह, दिनेश कश्यप, मंतू पवार व अन्य मोर्चा पदाधिकारी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। भू राजस्व संशोधन विधेयक को लेकर आदिवासियों में भारी नाराजगी व्याप्त थी। हालांकि राज्य सरकार ने आदिवासियोंं की नाराजगी को देखते हुए इस विधेयक को वापस लेने की मंजूरी कैबिनेट की बैठक मेें ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद इस विधेयक को लेकर आदिवासियोंं में व्याप्त नाराजगी अभी दूर नहीं हो पायी है। भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में आदिवासियों की इस नाराजगी को दूर करने के विषय विचार-विमर्श किया जा सकता है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »