February 1, 2018
विप्र सेवा समिति का वार्षिक तथा परिचय सम्मेलन सम्पन्न
रायपुर, 30 जनवरी (अेंारएनएस)। रविवार 28 जनवरी को स्थानीय गुरूतेग बहादूर हॉल में विप्र सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन तथा परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, अमलीपदर सहित बहुसंख्यक विप्रजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोरमा मिश्रा कार्यक्रम अध्यक्ष सतीश मिश्र दुर्ग, विशेष अतिथि दिनेश मिश्र भिलाई अशोक दुबे एवं दीपक मिश्र उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं बड़ों के द्वारा समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका, धर्म और संस्कार का महत्व, आज की नारी कल का भविष्य, अभिभावक एवं बच्चों के मध्य बढ़ती दूरी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात शाल-श्रीफल से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।