July 6, 2019
नया बिल्डिंग परिसर में खड़ी एक्टीवा पार,मामला दर्ज
रायपुर,06जुलाई(आरएनएस)। न्यायालय परिसर नया बिल्डिंग पार्किग में खड़ी एक्टीवा मोटर साइकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कालोनी आजाद चौक निवासी धनेश कुमार अग्रहरी आयु 47 वर्ष पिता बीएल अग्रहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि न्यायालय परिसर नया बिल्डिंग पार्किग में प्रार्थी ने अपना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04एचएम 6399 अनुमानित कीमत 24 हजार रुपये को किसी ने चोरी कर लिया। घ्ज्ञटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।