अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा आउट ऑफ टर्म प्रमोशन -डीएम अवस्थी
रायपुर, 24 दिसम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी डीएम अवस्थी आज पत्रकारों के सामने मुखातिब हुए इस दौरान डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग से संबंधित बहुत सारी जानकारियां साझा की जिसमें अवस्थी ने बताया कि आने वाले दिनों में किस प्रकार से छत्तीसगढ़ की पुलिस एक बेहतर पुलिस जनता के सामने आएगी साथी पुलिसकर्मियों के लिए भी आने वाला दिन अच्छा रहेगा ।
श्री अवस्थी ने कहा कि हर दिन दोपहर में 1 से 3 बजे उनसे पुलिस मुख्यालय में आकर मिल सकता है और अपनी समस्याएं रख सकते हैं। पुलिस कर्मी और उनके परिवार शुक्रवार को उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या रख सकते हैं । डीजीपी डी एम अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 32 सालों तक जो मैंने काम किया वो मीडिया के कारण आम लोगों तक पहुँचा, मैं आलोचना और तारीफ को एक रूप में ही देखता हूं। हमारा ध्येय वाक्य मजबूत पुलिस, विश्वसनीय पुलिस के साथ काम करेंगे।
डीजीपी ने साफ कहा कि अच्छा काम करने वालों को विभाग आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देगी और जो दागी लोग हैं उन्हें बाहर किया जाएगा। हर महीने पुलिसिंग की समीक्षा की जाएगी। डी एम अवस्थी नेहा चम्पावत डी आई जी की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी के समिति का गठन किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद के साथ हो वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा ।