(रायपुर) राजधानी बनी आगधानी, सरोरा के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
रायपुर, 15 जून (आरएनएस)। राजधानी रायपुर विगत कुछ महीनों से आगधानी का स्वरूप ले चुकी है। रवि भवन, होटल तुलसी लॉज एवं उसके बाद अन्य कई स्थानों पर आगजनी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज देर रात 10 बजे सरोरा स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात 10 बजे प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में रखे सामानों में अचानक भीषण आग का स्वरूप लेने के कारण लाखों रूपए का प्लास्टिक का सामान जलकर खाक हो गया है। फैक्ट्री के सामने की रोड सकरी होने के कारण दमकल की 2 गाडिय़ा मौके पर 11 बजे पहुंचकर आग बुझाने का कार्य जारी रखा है। फिलहाल आगजनी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल दिया है। फैक्ट्री के पीछे हिस्से में आग लगने के कारण फायरब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राहुल चौबे
००००११.००