यातायात व्यवस्था सुधारने प्रशासन ने दिखाई कड़ाई
जगदलपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। बढ़ते वाहन और संकरी होती सड़कों तथा पार्किंग की समस्या को सुधारने प्रशासन ने कमर कस ली है इसीलिए अब आगामी दिनों में उसके द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगे। इसके अंतर्गत शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने तथा जर्जर हो चुके भारी वाहनों को अन्यत्र भेजने का निर्णय लिया गया है। वहीं इन भारी वाहनों के पार्किंग के लिए निजी भूमि स्वामियों की सहमति से आड़ावाल व गीदम मार्ग पर 34 एकड़ भूमि की निशानदेही कर ली गई है। पार्किंग की इस व्यवस्था से यहां 2200 भारी वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। प्रशासन ने इसके लिए 21 जुलाई तक की समयसीमा निर्धारित की है। यदि ऐसा करने में वाहन असमर्थ रहे तो इसके बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि शहर के यातायात सहित वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए गत दिनों एसडीएम द्वारा बीपीएस व भू स्वामियों की बैठक ली गई थी। इसमें शहर के निजी भूमि स्वामियों ने कुल 34 एकड़ भूमि पार्किग के लिए देने की सहमति दी। इसके पूर्व यातायात पुलिस द्वारा सर्वे भी करवाया गया था जिसमें यह खुलासा हुआ कि बीपीएस में पंजीकृत कुल तीन हजार ट्रकों में 1500 ट्रकें अव्यवस्थित रूप से शहर में खड़ी की जाती हैं। 200 कंडम ट्रकें सड़क किनारे खड़ी रहती हैं। इसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। व्यापारिक गतिविधियों के संचालन में परेशानी होने पर संजय बाजार के पीछे शेड में वाहनों को पार्क कर छोटी वाहनों से संबंधित फर्म तक माल पहुंचाया जा सकेगा।