April 26, 2019
आवास योजना की फर्जी तरीके से राशि निकाली, दो गिरफ्तार
जगदलपुर, 26 अप्रैल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना के 30 हजार रूपए फर्जी हस्ताक्षर कर निकालने वाले दो आरोपियों को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके विरूद्ध 420, 467, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि ग्राम सुआचोड निवासी रामसाय बघेल ने थाने पहुंचकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे मिलने वाले 30 हजार रूपए किसी दूसरे व्यक्ति ने फर्जी तरीके से निकाल लिए हैं। मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू की। जिस बैंक से रूपए निकाला गया था, उसका सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। संदिग्ध आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।