January 7, 2018
एक लाख की मादक दवाओं के साथ दो गिरफ्तार
अम्बिकापुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे एक लाख से अधिक की मादक दवाओं के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पयलिस ने यह कार्यवाही मुखबीर की सूचना पर की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर की तरफ से दो युवक भारी यात्रा में मादक कफ सीरफ और नशीली टेबलेट्स लेकर अम्बिकापुर में खपाने के लिए ला रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सघन जांच शुरू की और शंकरघाट के समीप संजय पार्क के पास इलाके की घेराबंदी करते हुवे वाहनों की जांच की।