मुठभेड़ बाद दो नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर , 17 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मौके से बम समेत विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गयी हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि उसूर थाने से जिला बल, छसबल एवं एसटीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम भूसारास के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
श्री सिंहा ने बताया कि मौके से भागते हुए दो नक्सलियों माड़वी बामन पिता कोसा जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष साकिन नैलाकांकेर और हरिश पोडियाम पिता पाण्डू जाति मुरिया उम्र 23 वर्ष साकिन भुसापुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए नक्सलियों के कब्जे से 01 नग डायरेक्शन बम, डेटोनेटर, तीर-धनुष, कार्डेक्स वायर, खाली खोखे एवं वायर बरामद किया गया है।