छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आगाज 4 से
रायपुर, 31 दिसंबर(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र बुलाया गया है। यह सत्र 4 से 11 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र में प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलायी जाएगी साथ ही विधानसभा के नये अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। सत्र के लिए विधानसभा द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
जारी अधिसूचनानुसार 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव 2018 में नवनिर्वाचित समस्त विधायकों को सदन में विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी। साथ ही इसी दिन विधानसभा के नये अध्यक्ष के लिए निर्वाचन होगा। विधायकों को सदस्यता की शपथ प्रोटेम स्पीकर भाजपा विधायक रामपुकार सिंह दिलाएंगे। इससे पहले श्री सिंह 3 जनवरी को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ दिलायी। विधानसभा में शपथ लेने के बाद 7 जनवरी को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। 9, 10 एवं 11 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य भी सम्पादित किये जाने की संभावना है।