वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

धमतरी, 09 नवम्बर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों एवं वस्तुओं की खरीदी-बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।
इसी दरम्यान दिनांक 08/11/2021 की रात्रि विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि सिहावा रोड मथुराडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सायबर सेल व थाना प्रभारी अर्जुनी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी व नोडल अधिकारी अभिषेक केसरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद के दिशा निर्देश में सायबर सेल व थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »