सामूहिक हत्याकांड का खुलासा: अपमान से क्षुब्ध प्लंबर ने पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या कर डाली,

महासमुंद, 02 जून (आरएनएस)। 30-31 मई की दरमियानी रात जिले के पिथौरा से पाँच किलोमीटर दूर किशनपुर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत उसके पूरे परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नृशंस और लोमहर्षक इस हत्याकांड की वजह लूट और अपमान से क्षुब्धता थी। हतप्रभ कर देने वाले इस हत्याकांड की जाँच में पूरी ताक़त से जुटी पुलिस को आरोपी तक पहुँचने में सफलता तब मिली जबकि मृतक परिवार के घर से ग़ायब मोबाईल आरोपी ने सिम बदल कर चालू कर दिए। पुलिस ने आरोपी के घर जामा तलाशी के दौरान मोबाईल के साथ साथ मृतका के गहने,नक़दी रक़म, और हत्या में प्रयुक्त हथियार और योगमाया के घर के सीसीटीव्ही की एलईडी के साथ ख़ून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। आरोपी युवक धर्मेंद्र बरिहा किशनपुर का ही निवासी है,और वह मृतक परिवार के पूरे घर से परिचित था, आरोपी युवक ने मृतक परिवार के घर पर पाईप फिटिंग किया था और गैरेज भी बनाया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि,हिसाब को लेकर उसका विवाद योगमाया के पति चेतन साहू से हुआ था, और यह विवाद सार्वजनिक रुप से उसे अपमानित करते हुए भी हुआ था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »