सर्वहारा वर्ग के लिये काम हो-ताम्रध्वज साहू
प्रतिभा महिला क्रिकेट टीम सेक्टर 5 विजेता रही-आठ महिला टीमों ने भाग लिया
रिसाली, 21 नवंबर (आरएनएस)। रिसाली में आयोजित स्व इन्द्रिरा गांधी महिला क्रिकेट लीग पुरुस्कार वितरण समारोह को मुख़्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं कि प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।मेरा काम करने का ढंग अलग है।डेढ़ साल करोंना काल था।उसके बाद भी रिसाली को निगम बनाने के बाद सौ करोड़ रुपये का काम किये है।सर्वहारा वर्ग के लिये योजना बनाकर काम होना चाहिए। अगले साल इससे अच्छा कैसे खेल होगा। उस पर विचार होना चाहिए।देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की याद में नगर पालिक निगम रिसाली के मुख्य कार्यालय के सामने रिसाली सेक्टर के खेल मैदान में दो दिवसीय इंदिरा महिला क्रिकेट लीग मैच का आयोजन हुआ ।जिसमे आठ महिला टीमो ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता का खिताब प्रतिभा क्रिकेट टीम सेक्टर 5 की टीम को 10 हजार रुपये मिला। द्वितीय सनराईज क्रिकेट टीम भिलाई को 7 हजार व तृतीय रौनक क्रिकेट टीम मरोदा को 5 हजार रुपये का पुरुस्कार मिला । बेस्ट बल्लेबाज सुनीता, फील्डर सुनीता देवागन को पुरूस्कार मिला।मैच में भाग लेने वाली हर महिला टीम को सांत्वना पुरुस्कार के रूप में बारह बारह सौ रुपये दिया गया । स्वागत भाषण आयोजन समिति की अध्यक्ष अनुपमा गोस्वामी ने दिया।कार्यक्रम को रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने सम्बोधित किया। पुरूस्कार वितरण के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता रिसाली महापौर श्रीमति शशि सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि रिसाली सभापति केशव बंछोर,,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह, एम.आई सी सदस्य सनीर साहू, कांग्रेस नेता बृजमोहन सिह, जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर , दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देसमुख, उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड़ , डिकेंद्र हिरवानी (अध्यक्ष नगर पंचायत, उतई)दिवाकर गायकवाड़ (अध्यक्ष-वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति, उतई) व राजेंद्र रजक ,सदस्य रजक कल्याण बोर्ड थे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री चन्दकान्त कोरे, आयोजन समिति की सरक्षक श्रीमती सरिता जितेंद्र साहू, अध्यक्ष अनुपमा गोस्वामी,.कार्यकारी अध्यक्ष व एल्डरमेन श्रीमती संगीता सिह,सन्ध्या वर्मा, राजेस्वरी पसीने, सुरेन्द्र बाघमारे,मनीष साहू ,मनीष बरहर ,एल्डरमेन मोहम्मद निजाम सहित अन्य पार्षद व खिलाड़ी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजू यादव ने किया।आभार प्रदर्सन रिसाली सभापति केशव बंछोर ने किया।
आयोजन में शामिल सभी महिला क्रिकेट टीम को प्रस्सति पत्र बारह सौ रुपये दिया गया।जिसमे साड़ी पहन कर मैच खेलने वाली छतीसगढिय़ा महिला टीम नेवई,दामिनी महिला टीम मरोदा सेक्टर,खुर्सीपार,रूआबान्धा, सेक्टर 7 महिला क्रिकेट टीम को सांत्वना पुरुस्कार मिला।