June 30, 2019
जेसीबी ड्राईवर 50 हजार रुपये व बाईक लेकर फरार,रिपोर्ट दर्ज
रायपुर,30 जून (आरएनएस)। जेसीबी ड्राईवर 50 हजार रुपये व बाईक लेकर फरार हो जाने की रिपोर्ट खरोरा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नवापारा रायपुर निवासी शेख नयीममुद्दीन 28 वर्ष पिता शेख नसीमुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि फिरोज खान पिता मोहम्मद सिद्दकी जो कि प्रार्थी के पास जेसीबी ड्राईवर है उसे मुंशी बसंन्त साहू ने 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स सीजी 04 एचवी 0716 को देने भेजा था फिरोज सिद्दीकी बाईक व 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।