September 9, 2021
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी
अम्बिकापुर, 09 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा से खौफनाक वारदात की घटना सामने आई है। यहां तीन लोगों की हत्या कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हत्या का ये मामला ग्राम लैंगा से सामने आया है। जिसमें मां, बेटे और ससुर की गला रेतकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल उदयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद उदयपुर थाना का पूरे मामले की जांच कर रही है।