नक्सलियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले किया
सुकमा, 26 अप्रैल (आरएनएस)। नक्सलियों ने 26 अप्रेल को भारत बंद का ऐलान किया था, उससे 05 घण्टे पहले 25 अप्रेल देर शाम को करीब 7.45 बजे एर्राबोर थाना से 02 किमी दूर कोन्टा मार्ग पर लगभग 400 मीटर के दायरे में 07 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जले वाहन जिसमे एक ट्राला एक टिप्पर एक 407 मेटाडोर के साथ 07 वाहनों में आगजनी कर करीब 25,30 मिनट तक वहां नक्सली उत्पात मचाते रहे, घटना स्थल पर नक्सलियों के सब जोनल ब्यूरो के नाम पर भारी मात्रा में पर्चे भी लगाए जिसमें भारत बंद का जिक्र किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम 7.45 बजे एनएच 30 पर स्थित एर्राबोर थाने से करीब 02 किमी दूर वर्दीधारी व ग्रामीण वेशभूषा में सैकड़ों की संख्या में नक्सली आ धमके, एनएच 30 पर पेड़ काटकर डाला गया और सुकमा एवं आंध्रा की ओर से आ रहे वाहनों को रोका गया। नक्सलियों ने वाहन चालकों को नीचे उतारकर उनके मोबाइल ले लिए फिर डीजल टैंक को फोडा और उसे वाहनों पर डालकर उनमें आग लगा दी। इसी तरह वहां आने वाले सभी वाहनों को एक-एक कर रोका और सात वाहनों में आग लगा दी।