अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा किया रमन सिंह ने: योगी आदित्यनाथ
रायपुर, 10 नवंबर (आरएनएस)। बीजेपी स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा पहुंचे, जहां पर उन्होंने बीजेपी विधायक प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार की, इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार दोनों मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे है, योगी ने तोखन साहू के पिछले पांच साल में किए गए लोरमी क्षेत्र के विकास को बताते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
लोरमी बीजेपी विधायक प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने लोरमी में आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य कर रहे है, आज छत्तीसगढ़ तेजी के साथ विकास की ओर आगे बढ़ रही है, जिस छत्तीसगढ़ का निर्माण करते हुए अटल बिहारी बाजपेयी ने सपना देखा था उस सपने को रमन सरकार ने पूरा किया है, इसके साथ ही योगी नाथ ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी विधायक प्रत्याशी तोखन साहू को विजयी बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक तोखन साहू ने पिछले पांच साल में लोरमी में बहुत से विकास कार्य किए है, आज किसानों को सिचाई के लिए सौर ऊर्जा, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना, सौभाग्य योजना, गरीबों के लिए अटल आवास योजना, स्मार्ट कार्ड योजना जैसे कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है ।
योगीनाथ लोरमी में आमसभा को सम्बोधित करने के बाद बेमेतरा के साजा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद फिर वे कवर्धा के कबीरधाम में आमसभा को सम्बोधित करेंगे, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
०००