10 लाख का ऋण दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
रायपुर, 13 दिसंबर (आरएनएस)। दस लाख रूपये का ऋण दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग दो लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मुजगहन थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जागेश कुमार साहु पिता रेखराम साहु 32 वर्ष सेक्टर 11/ए कमल विहार डुण्डा मुजगहन रायपुर का निवासी है। प्रार्थी के अनुसार सेजबहार में आरोपी मोबाइल 9599406715 का धारक दिलीप नामक व्यक्ति ने एक अखबार में 23 नवंबर को गणपति फाइनेंस द्वारा आधार कार्ड एवं मार्कशीट पर 10 लाख रूपये का ऋण दिलाने का विज्ञापन दिया गया था। इस विज्ञापन को देखकर प्रार्थी जागेश ने आरोपी से जब संपर्क किया तो उसने 10 लाख रूपये ऋण दिलाने के लिए उससे प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग-अलग किश्तों में एसबीआई और बैंक आफ इंडिया के खातों में एक लाख 93 हजार 215 रूपये जमा कराया गया, लेकिन इसके उक्त रकम जमा कराने के बाद भी आरोपी द्वारा उसे ऋण नहीं दिलाकर उसके साथ धोखाधड़ी की।