एक करोड़ से अधिक राशि का भुगतान, फिर भी मच्छी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अपूर्ण

रायपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में पिछले 5 वर्षों में 19 तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य विभिन्न एजेंसी व ठेका में दिया गया है। इनमें से 14 तालाबों का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य तो पूर्ण हो चुके है, लेकिन शेष 5 तालाबों के कार्य अभी तक अपूर्ण है। अपूर्ण तालाबों में एक तालाब ऐसा है जिसके लिए 3 लोगों को एक करोड़ रूपये से भी अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है लेकिन बावजूद तालाब का काम अब तक अपूर्ण है। यह मामला नेताजी कन्हैया लाला बंजारी वार्ड क्रं.-8 स्थित मच्छी तालाब का है।

इसका पता तब चला जब रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने शहर के तालाबों की सुध लेते हुए इससे संबंधित सवाल विधानसभा में लगाया।

विधानसभा में विकास उपाध्याय के लिखित प्रश्रों के लिखित उत्तर में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने जानकारी दी कि रायपुर शहर में पिछले 5 वर्षों में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 19 तालाबों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य स्वीकृत हुए है। इनमें से 14 तालाब जिनमें शीतला तालाब खमतराई, डोगिया तालाब वीरशिवाजी वार्ड 7, बंधवा तालाब रामेश्वर नगर, डबरी तालाब रानी दुर्गावती वार्ड-45, डुपसा तालाब, हराही तालाब, झरनहा तालाब, सरोना तालाब, अमलीडीह तालाब वार्ड-46, नरैया तालाब वार्ड-49, दर्री तालाब, शीतला तालाब वार्ड-16, श्याम खाटू रामकुण्ड तालाब वार्ड-16, मठपुरैना डबरी तालाब वार्ड-52 आदि में किसी में सौंदर्यीकरण तो किसी में जीर्णोद्धार के कार्य पूर्ण करा लिए गए है। वहीं आमा तालाब वार्ड-15, पैठू तालाब नेताजी सुभाषचंद्र बो वार्ड, महादेवा तालाब चंगोराभाठ वार्ड-67, धरमनगर बस्ती डबरी निर्माण वार्ड-50 एवं नेताजी कन्हैयालाला बंजारी वार्ड-8 स्थित मच्छी तालाब के सौंदर्यीकरण का काम अभी तक अपूर्ण है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »