राजधानी रायपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह
रायपुर, 20 नवंबर (आरएनएस)। राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के अधिकांश पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी। वहीं सुबह 10 बजे तक अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी।
राज्य की शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग रही है। सबसे ज्यादा उत्साह रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट और रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर देखने को मिल रही है। इन दोनों ही सीटों पर चुनाव काफी रोचक बना हुआ है। रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के कुछ मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की जानकारी मिली है। यहां के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मतदान शुरू होने के समय ईवीएम मशीनें खराब निकली, इससे मतदाताओं ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है। ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिलने पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए थे। वहीं पीठासीन अधिकारियों ने मशीनों की तकनीकी खराबी की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी और इसके बाद नई व्यवस्था बनाई गई। इधर रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने सुबह कतार में लगकर अपना मतदान किया। इधर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मचे घमासान के बीच मतदाता स्वस्र्फूत ढंग से मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। यहां सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। इस बार मतदाताओं का उत्साह यह भी देखने को मिला कि मतदान के शुरू होने के पूर्व ही कई केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी। इस तरह के नजारे दक्षिण विधानसभा सीट के टिकरापारा, मठपारा जैसे इलाकों में देखने को मिली। वहीं मठपुरैना जैसे इलाकों में मतदान की शुरूआती रफ्तार काफी धीमी रही।