May 30, 2019
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू
जगदलपुर, 30 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर है कि राजधानी रायपुर से बाहर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोई बड़ी बैठक हो रही हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू। जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा हाल में हो रही है बैठक।गौरतलब को कि नई सरकार गठन के बाद पहली बार राजधानी के बाहर हो रही है प्राधिकरण की बैठक मंत्रीगण कवाशी लखमा, डॉ शिवकुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम, विक्रम मंडावी उपस्थित हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह सांसद दीपक बैज, संभाग के सभी विधायक , जिला पंचायत के अध्यक्ष, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक उपस्थित ।