6 किलों 500 ग्राम गांजा जब्त,एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार
रायपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने बाड़ी में गांजा छुपाकर रखने व बेचने की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंच 5 किलों गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरंग पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलों 500 ग्राम जब्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खरोरा थाना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर शाम 5 बजे के करीब ग्राम भेजीडीह खरोरा में अवैध रुप से गांजा बेचने की सुचना पर मनीष पाटले 22 वर्ष पिता भूषण पाटले के बाड़ी में रेड की कार्रवाई कर एक प्लास्टिक की बोरी में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलों ग्राम कीमत 40 हजार रुपये को जब्त की है। इसी तरह आरंग थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अग्रवाल पारा आरंग में एक महिला के द्वारा अपने घर में गांजा बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर 1 किलों 500 ग्राम गांजा जब्त की है,जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये बतायी जा रही है। महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रियंका वैष्णव 35 वर्ष पति शत्रुघन वैष्णव निवासी अग्रवाल पारा आरंग बताया है। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की गई है।