दिनदहाड़े ऑटो मोटर्स संचालक को आरक्षक ने मारी गोली, मौत

रायपुर, 26 मार्च (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका में स्थित श्रीसांई ऑटो मोटर्स के संचालक संजय अग्रवाल को आज दोपहर में एक आरक्षक ने उसके ऑफिस में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि घटना के दस मिनट के भीतर पुलिस ने आरोपी आरक्षक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पचपेढ़ी नाका में संजय अग्रवाल का श्री सांई ऑटो मोटर्स के नाम से ऑफिस है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह संजय अग्रवाल आज भी दोपहर में अपने ऑफिस पहुंचा। ऑफिस में उस समय उसके अलावा ऑफिस में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मनोज नामक युवक जो आरक्षक है ने होली 10-15 दिनों पूर्व संजय अग्रवाल से एक वाहन खरीदी थी। इस वाहन में कोई खराबी आने के बाद मनोज ने होली के पहले ही संजय अग्रवाल से आकर बातचीत की थी जिस पर संजय अग्रवाल ने होली के बाद उसकी वाहन ठीक कराने की बात कहीं थी। प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने बताया कि आज दोबारा आरोपी वहां पहुंचा। उस समय संजय अग्रवाल अपने केबिन में अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे। आरोपी केबिन के अंदर नहीं आकर केबिन में लगे कांच के बाहर से ही संजय पर फायरिंग कर वहां से भाग गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »