होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए एक व्यक्ति की हुई मौत
सुकमा, 07 जून(आरएनएस)। जिले के दोरनापाल में आंध्रप्रदेश से लौटे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, इस परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एहतियातन इस इलाके को सील कर दिया गया है, और परिवार के लोगों का सैंपल लेकर उसे आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोरनापाल के रहने वाले 68 वर्षीय की मौत शनिवार की शाम को हो गई है। हाल ही में यह व्यक्ति आंध्र प्रदेश से लौटा था। इस परिवार को जिला प्रशासन ने होम च्ॉरेंटाइन किया था। प्राथमिक तौर पर शुगर से एवं अधिक उम्र के कारण मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन ने एहतियातन इस इलाके को सील कर दिया गया है। और परिवार के लोगों का सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा।