बुनयादी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अस्पताल का वातावरण भी खुशनुमा बनाएं : ताम्रध्वज साहू :
गरियाबंद, 17 अगस्त (आरएनएस)।प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय में जीवनदीप समिति की साधारण सभा में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होेंने कहा कि जिला चिकित्सालय में बुनयादी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल का माहौल भी खुशनुमा बनाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के परिसर में सुगधित फुल के पौधे रोपे और अस्पताल के भीतर गमलों में सुगंधित और आकर्षक लगने वाले पौधे लगाये। इससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के साथ एक अच्छा वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि वार्डो में भी रंगरोगन कर उसे आकर्षक बनाये। यह कार्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनो की सहभागिता से किया जाये। बैठक में राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री डमरूधर पुजारी, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
जीवनदीप समिति की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा करते हुए कहा कि नवीन 100 बिस्तर जिला अस्पताल के निर्माण के लिए शीघ्र प्राक्कलन भेजे ताकि उसे स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ किया जा सके। बैठक में बताया गया कि लाईवलीहुड कॉलेज के समीप जमीन चिन्हांकन कर लिया गया है तथा प्राक्कलन भी तैयार लिया गया है। श्री साहू ने कहा कि ए.एन.एम. के रिक्त सभी पदों की भर्ती एवं अन्य जो भी पद रिक्त हैं उसकी भर्ती की के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। श्री साहू ने कहा कि अस्पताल परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाये। अस्पताल में विद्युत की सुचारू व्यवस्था के लिए प्राक्कलन बनाकर दें तथा बाउण्ड्रीवाल और नाली निर्माण के लिए भी लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव दें। मर्चुरी फ्रीजर हेतु अतिरिक्त कमरा निर्माण और एन्टीरेबिज इंजेक्शन के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। श्री साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जाये तथा ग्रामीण अंचल में मेगा स्वास्थ्य कैम्प लगाये।