January 21, 2018
11 बॉटल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। सरस्वती नगर पुलिस ने मंगलवार की शाम दो युवकों के पास से 11 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त किए है।
बताया जाता है कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की आमानाका ओव्हरब्रीज के नीचे दो व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखे हुए है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने युवक के पास रखे थैले की तलाशी ली तो उसमें 11 बॉटल अंग्रेजी शराब मिला। मामले में पुलिस ने आरोपी अर्नाल्ड तिर्की पिता पियुष तिर्की 21 वर्ष निवासी डीडीनगर व राहुल लकड़ा पिता ईशाहक लकड़ा 28 वर्ष निवासी कोसाबाड़ा पुड़ीबहार कोरबा को गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।