डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम आज से
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। स्कूल शिक्षा एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 12 औ 13 जुलाई को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे।
डॉ. सिंह 12 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे रायपुर से कोरबा के लिए प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे कोरबा के एनटीपीसी रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री 13 जुलाई को कोरबा से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 9.30 बजे कटघोरा विकासखंड के ग्राम श्याहीमुड़ी के साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोरबा रेस्ट हाऊस के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्किट हाऊस से दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। डॉ. सिंह इसके बाद करतला विकासखंड के ग्राम पटियापाली के लिए रवाना होंगे और वहां दोपहर 3.30 बजे मिडिल स्कूल में शाला भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0