सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। सड़क हादसे में घायल युवक की आंबेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर धरसींवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरगांव निवासी प्रार्थी दयाशंकर निषाद 19 जनवरी के शाम 4 बजे ए इस्पात फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रहा था तभी देखा की ग्राम मोहदी तालाब के पास मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 डीवी 2732 के चालक नोहर सिंह पिता बोधन सिंह 28 वर्ष निवासी ग्राम चरौदा तेज गति से वाहन चलाते हुए वाहन को पत्थर से टकरा दिया और अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। प्रार्थी ने तत्काल 108 को सूचना देकर उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।