मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार : कलेक्टर
धमतरी, 25 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सुबह स्थानीय गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नए मतदाता के रूप सम्मिलित हुए 20 महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किए गए, साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तथा निर्वाचन संबंधी मिले दायित्वों के बेहतर ढंग से निष्पादित करने और उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार बी.एल.ओ. को प्रोत्साहन स्वरूप 5-5 हजार रूपए तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मौके पर मौजूद सभी लोगों मतदान में अनिवार्य रूप मताधिकार प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कलेक्टर ने विद्यार्थियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां अपनी पसंद से जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मताधिकार का समुचित प्रयोग करना बेहद आवश्यक है।