March 23, 2018
सरोज पांडेय राज्यसभा के लिए निर्वाचित
रायपुर, 23 मार्च (आरएनएस)। राज्यसभा की एक सीट के लिए छत्तीसगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय निर्वाचित हो गई। उन्हें कुल 51 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 36 वोट मिले। जबकि तीन विधायकों ने वोट नहीं डाले। इस तरह 90 विधायकों में 87 विधायकों ने वोट डाले। भाजपा को 49 वोट की तुलना में 2 वोट ज्यादा मिले है ये अतिरिक्त वोट निर्दलीय और बसपा विधायक के होने की संभावना जतायी जा रही है।