अंधे कत्ल की गुत्थी का हुआ पर्दाफाश, मृतक नाबालिग लड़की के परिजनों ने ही मामले को दिया था अंजाम

बलरामपुर, 29 अगस्त (आरएनएस)। जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के कण्डा में 14 जुलाई को मिली अज्ञात नाबालिग युवती की लाश के मामले में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे है। पहले कभी इस मामले की तफ्तीश में पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही थी। तो अब वहीं इस मामले में पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी ने पुलिस गाड़ी से कूदकर विपरीत दिशा से आ रही वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बता दे कि ग्राम कण्डा सेमरोसोत अभ्यारण्य में 14 जुलाई को एक नाबालिग युवती की लाश मिली थी, तथा युवती की गोली मारकर हत्या की गई थी। तब पुलिस के लिए मृत युवती की शिनाख्ती के साथ -साथ आरोपियों तक पहुँच पाना एक चुनौती साबित हो रही थी..इतना ही नही जैसे ही शोसल मीडिया के जरिये युवती की शिनाख्त हुई..उसके बाद जो तथ्य सामने आए उससे पुलिस भी उलझ कर रह गई थी। मृत युवती की पहचान झारखण्ड के गढ़वा जिले की निवासी सोनम खातून के रूप में हुई। तब परिजनों ने पुलिस को बताया था की। सोनम का अपहरण 19 मई को उसके पिता के ही साथी शिक्षक भोला साव व उसके भांजे ने कट्टे की नोक पर कर लिया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने झारखण्ड पुलिस से की थी। वही कुछ दिन बाद झारखण्ड के लातेहार जिले के जंगल से भोला साव की लाश मिली थी। विश्वश्त सूत्रों के मुताबिक भोला साव के शव की पहचान नहीं होने की स्थिति पुलिस ने दफना दिया था, पर बाद में उसके परिजनों ने पुलिस के इश्तेहार के जरिये उसकी शिनाख्त की।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »