May 19, 2019
जनादेश के पहले ही झोला उठाकर निकल लिए पीएम : भूपेश बघेल
रायपुर, 19 मई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एकांत में ध्यान लगाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर से ट्वीट करते हुए श्री मोदी पर तंज कसा है।
अपने ताजा ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा-मोदी जी 23 तारीख तक का तो इंतजार कर लेते। अभी तो जनता के आदेश का ऐलान होना बाकी था। आप तो पहले ही झोला उठाकर निकल लिए। ज्ञात हो कि पीएम श्री मोदी केदारनाथ की शरण में पहुंचे थे और यहां एकांत में उन्होंने ध्यान भी लगाया था। इसे लेकर राजनीतिक के जानकारों के बीच इस समय जोरदार बहस छिड़ी हुई है। इधर सीएम श्री बघेल के इस ट्वीट के बाद अब राज्य की राजनीति में भाजपा और कांग्रेसियों के बीच भी जमकर वॉक युद्ध शुरू हो गया है। कांग्रेसियों ने जहां सीएम श्री बघेल के ट्वीट को सराहा है तो वहीं भाजपाईयों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दिनेश सोनी-