बाघ की खाल बरामद पुलिसकर्मी-स्वास्थ्य कर्मचारी सहित 8 गिरफ्तार
जगदलपुर, 12 मार्च (आरएनएस)। जिला मुख्यालय के मां दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक वाहन से आज अल सुबह 3:30 बजे बाघ की खाल सहित 08 आरोपियों जिसमें पांच पुलिसकर्मी सहित दो स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आए हुए है। आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम गठित कर रात भर अभियान चलाया गया और बाघ की एक खाल के साथ पांच पुलिस कर्मियों एवं दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाघ के शिकार और उसके खाल की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोडय़ाम, बाबूलाल मज्जी के अलावा दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार और जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं।
0