December 8, 2017
खट्टा में हुआ जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ
महासमुंद, 03 दिसम्बर (आरएनएस)। ग्राम खट्टा में डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव की स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल थे। विशेष अतिथि ऋषि देवांगन, सविता ध्रुव, देवकुमार निषाद थे। अध्यक्षता सरपंच दिशा दीवान सरपंच ने की। स्पर्धा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पटेल ने कहा कि ग्राम खट्टा में समाज सेवी हरिहर सिंह ध्रुव की स्मृति में वर्षों से कई कार्यक्रम होते आ रहे हैं। इस तरह के आयोजन के लिए ग्रामीण बधाई के पात्र हंै। उन्होंने गांव में एकता और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए आह्वान किया।