रायपुर 24 जून (आरएनएस)। भारत सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का कोविड वैक्सीन वेस्टेज केवल 1.1% है। जांजगीर चांपा जिले में वैक्सीन का वेस्टेज केवल 2% है ।प्रदेश में 24 जून 2021 की  स्थिति में कोविन पोर्टल के अनुसार कोरोना का टीका लगाने के लिए खोली गई वैक्सीन में से वेस्टेज टीके का औसत प्रतिशत मात्र 1.1 है। भारत सरकार के कोविन (CoWIN) पोर्टल  के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 79 लाख 86 हजार 496 डोज लगाए जा चुके हैं।आज की स्थिति में प्रदेश में 16 लाख 68 हजार 670 वैक्सीन की डोज उपलब्ध है।