February 1, 2018
मुख्यमंत्री ने सिडनी में व्यवसायियों और व्यापारिक घरानों से मुलाकात की
रायपुर, 23 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रमुख व्यवसायियों एवं व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंनेे मैनेजर ग्लोबल इंगेजमेंट, टीएएफई न्यू साउथ वेल्स सुहीथ रॉबट्र्स, असिस्टेंड फेकल्टी डायरेक्टर, ट्रेड एंड टेक्नॉलाजी, टीएएफई न्यू साउथ वेल्स माइकल पिट, असिस्टेंट फैकल्टी डायरेक्टर, ट्रेड्स एंड टेक्नॉलाजी, टीएएफई न्यू साउथ वेल्स इयान मैकनिवने एवं सुराबर्टस से सभी प्रकार के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए मुलाकात की।