February 17, 2018
बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन
बिलासपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। मुबई-हावड़ा के बीच बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है। इस रूट पर जितने भी रेलवे जोन आते हैं उन सभी से वर्तमान ट्रैक और उससे संबंधित सभी तरह की जानकारी मांगी गई है। यह जानकारी रेलवे जोन से सेंट्रल रेलवे को भेज दी गई है। रेलवे बोर्ड ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने के मामले पर गंभीरता से काम कर रहा है। पूर्व में बिलासपुर-नागपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब यह मुंबई हावड़ा के मध्य चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी चल रही है। मुंबई-हावड़ा रूट के लिए सेंट्रल रेलवे जोन को नोडल एजेंसी बनाया गया है।