पसान रेंज के जलके सर्किल में पहुंचा हाथियों का दल
कोरबा, 29 सितंबर (आरएनएस)। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का दल एक बार फिर पहुंच गया है। मंगलवार की रात अचानक धमके 8 हाथियों ने रेंज के जलके सर्किल के जंगल में विचरण करने के बाद सुबह होने से पहले साली पहाड़ की ओर रूख किया और वहां के जंगल में पहुंच गए। आज सुबह हाथियों के इस दल को यहां विश्राम करते हुए देखा गया। पसान रेंजर धर्मेन्द्र चौहान एवं डिप्टी रेंजर शिवशंकर तिवारी ने बताया कि हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। क्षेत्र में ग्रामीणों को हाथियों के आगमन की जानकारी देते हुए उन्हें सावधान कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे हाथियों की उपस्थिति वाले जंगल में ना जाएं। वन विभाग का अमला ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ ही हाथियों की निगरानी में जुट गया है।सरहरी गांव में युवक को कुचला-सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ के जंगल में विचरण कर रहा हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। कई घरों को तहस-नहस कर दिया है।