December 3, 2018
चाय दुकान में शराब बेचते महिला गिरफ्तार
बिलासपुर, 03 दिसंबर (आरएनएस)। बुधवारी बाजार में चाय दुकान की आड़ में शराब बेचते एक महिला को तोरवा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 39 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाईकी। तोरवा पुलिस से मिली जनकारी मुखबीर से सूचना मिली कि बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में चाय दुकान की आड़ में शराब बेचा जा रहा है7 जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मंजू उर्फ अंजुम बेगम पति शेख रसीद 38 वर्ष निवासी चुचुहियापारा के चाय दुकान से 39 पाव देशी शराब जप्त किया है।