ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व टीम की पिटाई की
जांजगीर-चांपा, 17 दिसम्बर (आरएनएस)। शराब पकडऩे गई मुलमुला पुलिस की टीम को रविवार की तड़के नवापारा चोरभ_ी के ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से निवर्तमान थाना प्रभारी केपी टंडन व टीआई तेज कुमार यादव को गंभीर चोटें आई है। टंडन के सिर में गंभीर चोटें आई है तो वहीं तेज कुमार यादव के पांव में चोंट लगी है। उनके साथ हमराह के रूप में गए दो आरक्षकों को सामान्य चोटें आई है। चारों को पहले मुलमुला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने चारों घायलों को सिम्स को रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पाकर एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में बल को नवापारा चोरभ_ी के लिए रवाना कर दिया है। लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी शो नहीं की गई है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभ_ी के आश्रिम ग्राम नवापारा के लोग बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाते हैं। इनका कारोबार तेजी से चलता है। इसकी सूचना पाकर मुलमुला पुलिस की टीम रविवार की तड़के छापेमारी के लिए रवाना हुई थी। मुलमुला थाने का 12 घंटे पहले ही चार्ज लिए टीआई तेज कुमार यादव ने पूर्व थाना प्रभारी केपी टंडन के साथ दो आरक्षकों को लेकर नवापारा के लिए रवाना हुई।