राजिम कुंभ : बालाजी का प्रसिद्ध लड्डू का प्रसाद लेने उमड़ी भीड़

राजिम, 09 फरवरी (आरएनएस)। भगवान बालाजी के दर्शन का सौभाग्य राजिम कुंभ में लोगों को मिल रहा है। इसी कारण भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ राजिम कुंभ में उमड़ रही है। बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा और प्रमुख पुजारी असीम पंडा स्वामी भी कुंभ में उपस्थित होकर बालाजी की सेवा में लगे हैं। गौरतलब है कि भारत के पांचवें धाम रुक्मणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल से भगवान बालाजी की अष्टधातु की प्रतिमा राजिम कुंभ में आई है। बालाजीपुरम के संयोजक सुनील व्दिवेदी ने बताया कि बैतूल के बालाजीपुरम की ही तरह यहां राजिम कुंभ में भी भगवान बालाजी का विशाल मंदिर बनवाया गया है। इस मंदिर में लक्ष्मी नारायण के समक्ष भगवान बालाजी की अष्टधातु की प्रतिमा विराजमान है। तिरूपति बालाजी की ही तरह इनके दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। तिरूपति बालाजी की ही तरह यहां भी भगवान बालाजी का लड्डू प्रसाद के रूप में मिलता है। इसलिए यहां सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर दर्शन का दौर चलता रहता है। राजिम कुंभ के बालाजी मंदिर के व्यवस्थापक कविन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम मंदिर प्रबंधन और छत्तीसगढ़ मेला प्रशासन ने किए हैं। शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से शिवरात्रि तक बालाजी के दर्शन की अपील की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »