February 1, 2018
केन्द्र के नये बजट से साकार होगा ‘सबका साथ-सबका विकासÓ का संकल्प: डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह देशवासियों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं का बजट है, जो विगत वर्षों की तरह नये वित्तीय वर्ष में भी देश के विकास और गांव-गरीब तथा किसानों के जीवन में उत्साहजनक और सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक, लोक हितैषी और क्रांतिकारी बजट बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्रीय बजट में ‘सबका साथ-सबका विकासÓ के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प के साकार होने के उज्ज्वल संकेत मिल रहे हैं।