कोविड 19 का प्रिकॉशन डोज अब 39 नही, 26 सप्ताह में लगेंगे
धमतरी, 09 जुलाई (आरएनएस)। नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाईजेशन (एनटीएजीआई) की स्टैंडिंग टेक्निकल सब कमेटी (एसटीएससी) की अनुशंसा अनुसार कोविड 19 टीका के दूसरे डोज और प्रिकॉशन डोज के मध्य का अंतराल अब 06 माह (26 सप्ताह) कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में यह अंतराल 09 माह (39 सप्ताह) था, जिसमें संशोधन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि अब 18 से 59 साल तक के आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को दूसरे डोज के 06 माह अथवा 26 सप्ताह पूरा होने पर निजी कोविड वैक्सीन सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगया जाएगा। इसी तरह 60 साल और उससे अधिक आयु के हितग्राही, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को दूसरा डोज 06 माह अथवा 26 सप्ताह पूरा होने पर शासकीय कोविड वैक्सीन सेंटर में नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। इसके लिए कोविन पोर्टल में आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। बताया गया है कि ड्यू लाभार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर तथा हर घर दस्तक 2.0 अभियान के दौरान हाउसहोल्ड स्तर पर प्रिकॉशन डोज लगाने की सुविधा पूरी कर ली गई है।